पंजाबः दर्दनाक सड़क हादसा, टोल प्लाजा नजदीक पलटी कार, सास बहू समेत तीन की मौत

पंजाबः दर्दनाक सड़क हादसा, टोल प्लाजा नजदीक पलटी कार, सास बहू समेत तीन की मौत
टोल प्लाजा नजदीक पलटी कार

लुधियानाः जालंधर रोड पर लाडोवाल टोल प्लाजा के नजदीक पोल से कार पलटने से दो महिलाओं और एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस दौरान एक युवक गंभीर घायल हुआ है। यह चारों मोगा के नजदीक एक गांव के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार को बस के चालक ने फेट मारी और गाड़ी पुल से पलट गई। सुबह करीब 3 बजे सभी को लुधियाना के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। फिलहाल थाना लाडोवाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल है, जिसे मोगा के अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। कार तेज गति से थी, जिस कारण कार का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से कार पुल से नीचे खेतों में जा गिरी। हादसा होने के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस 108 और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद मौके पर थाना लाडोवाल की पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो महिलाएं और एक युवक है। घायलों में एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है।

मरने वाले वरना कार में सवार थे। हादसे वाली कार के पीछे दो कारें और आ रही थी। बताया जा रहा है मरने वाले मोगा भिंडर कलां निवासी है। मरने वालों में पिंक प्रीत सिंह, कुलविंदर कौर और रणजीत कौर है। कुलविंदर कौर और रणजीत कौर सास और बहू हैं। गाड़ी को पिंक प्रीत सिंह चला रहा था।

जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रजिंदर सिंह ने बताया कि यह परिवार अपने बेटे का शगुन डालने के लिए नवांशहर जा रहे थे। जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है इस कार में शगुन वाले लड़के का दोस्त, माता, दादी और दादा बैठे थे। शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वरना कार के पीछे ही शगुन वाला लड़का भी कार सफारी में आ रहा था। वह कार भी जा रेलिंग में लगी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।