पंजाबः स्टेज शो में मॉडल के साथ हुए विवाद के बाद पुलिस कर्मी सहित 4 पर मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, देखें वीडियो

पंजाबः स्टेज शो में मॉडल के साथ हुए विवाद के बाद पुलिस कर्मी सहित 4 पर मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, देखें वीडियो

लुधियानाः समराला के गिल रिजोर्ट में स्टेज पर नाचती मॉडल के विवाद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, लड़की की शादी में स्टेज पर मॉडल सिमरन संधू डांस कर रही थी। इस दौरान वहां पर कुछ युवकों से मॉ़डल की बहस हो गई। जिसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में गाली गालौच तक बात पहुंच गई। मॉडल सिमरन संधू का कहना है कि उक्त नौजवान उसे स्टेज ने नीचे आकर डांस करने के लिए कह रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ।

इस दौरान संधू का आरोप है कि नौजवान ने शराब से भरा गिलास उसकी ओर फेंका। हालांकि गनीमत यह रही कि वह उसे नहीं लगा। जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक युवक खुद पुलिसकर्मी है, जिसकी पहचान जगरूप सिंह के रूप में हुई है, जो लुधियाना में ड्यूटी पर तैनात है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जगरूप सिंह के अलावा 3 अज्ञात लोगों समेत 4 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506,509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी खन्ना ने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके तहत जगरूप सिंह और 3 साथियों पर धारा 294,506,509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि जगरूप सिंह खुद एक पुलिसकर्मी है जो लुधियाना में ड्यूटी पर तैनात है और 3 अज्ञात व्यक्तियों की भी जल्द ही पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।