पंजाबः टेंडर घोटाले विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, दो DFSCs किए गिरफ्तार

पंजाबः टेंडर घोटाले विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, दो DFSCs किए गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम के तहत विजीलेंस की टीम ने आज लुधियाना की विभिन्न अनाज मंडियों में हुए टेंडर घोटाले में शामिल दो जिला खाद्य और नागरिक आपूर्ति नियंत्रकों (डीएफएससी) को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा विजिलेंस ब्यूरो आरके सिंगला, उप निदेशक खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, पंकज कुमार उर्फ ​​मीनू मल्होत्रा ​​और इंद्रजीत सिंह उर्फ ​​इंदी, दोनों पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु के निजी सहायकों के साथ उन्हें भगोड़ा घोषित करने के खिलाफ अदालती कार्यवाही भी शुरू कर दी है।

बता दें कि टेंडर घोटाले में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु जहां जेल में बंद है वहीं पूर्व डिप्टी डायरेक्टर आर के सिंगला जो इस मामले में नामजद है वह अभी फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी है। पिछले माह कार्रवाई करते हुए विजिलेंस के एसएसपी रविंदर पाल सिंह संधू की अगवाई में विजिलेंस की टीम राजगुरु नगर स्थित डिप्टी डायरेक्टर के घर पहुंचकर वहां छानबीन की थी।

पूर्व मंत्री आशु पर डिप्टी डायरेक्टर आर के सिंगला के जरिये मंडियों से अनाज उठाने में टेंडर घोटाले का आरोप है। विजिलेंस द्वारा पकड़े गए ठेकेदार तेलू राम ने विजिलेंस को दिए बयान में कहा था कि उसने मंत्री को मिलने के लिए उनके पीए को रिश्वत दी थी और टेंडर लेने के लिए भी आर के सिंगला के जरिये मंत्री को लाखों रुपये दिए थे।