पंजाबः फर्जी पासपोर्ट में विदेश भागे 8 गैंगस्टरों पर दर्ज केस

पंजाबः फर्जी पासपोर्ट में विदेश भागे 8 गैंगस्टरों पर दर्ज केस

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने वाले आठ गैंगस्टरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। अब इनके मददगारों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो इस बात का पता लगाएंगी कि फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने में किस-किस विभाग के कर्मचारी शामिल थे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसएसओसी ने जिन आठ गैंगस्टरों पर केस दर्ज किया है, उनमें आतंकी लखवीर सिंह लंडा का साथी गुरदासपुर के गांव चट्ठा निवासी सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा, तरनतारन के गांव हवेलियां निवासी गुरजंट सिंह उर्फ भोलू, तरनतारन के भूच्चर गांव निवासी रछपाल सिंह उर्फ दाना, तरनतारन के गांव डियाल निवासी केंदरबीर सिंह उर्फ सन्नी, तरनतारन के गांव चंबल निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, गुरदेव सिंह उर्फ जैमल, तरनतारन के पट्टी स्थित कुल्ला रोड निवासी राउ बरिंदर सिंह उर्फ राउ और गुरदासपुर थानाक्षेत्र के पवित्र सिंह जाली पहचान पत्रों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने में कामयाब हो चुके हैं।

इसके आधार पर ही एसएसओसी ने गैंगस्टर हैरी चट्ठा समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। कई गैंगस्टरों के खिलाफ फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज हैं। एसएसओसी के पास सूचना है कि पासपोर्ट दफ्तर, सेवा केंद्र के कर्मचारियों के अलावा पंजाब पुलिस के कुछ लोग भी फर्जी पासपोर्ट बनाने में आरोपियों की मदद कर रहे थे। अब टीम इन सब की धड़पकड़ में लग गई है।