पंजाबः पराली मुद्दे को लेकर सीएम मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, देखें वीडियो

पंजाबः पराली मुद्दे को लेकर सीएम मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, देखें वीडियो

चंडीगढ़: पराली जलाने के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण पर राजनीति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार किसानों से कृषि आंदोलन का बदला लेना चाहती है। हमने केंद्र से पहले ही 1500 रुपये मुआवजे की अपील की दी थी, लेकिन उन्होंने ने नहीं मानी। हमने केंद्र को एक और समाधान बताया था बायो गैस इंडस्ट्री लगाने का लेकिन केंद्र सरकार ने वह भी मंजूर नहीं किया। सीएम मान ने कहा, केंद्र सरकार सिर्फ पंजाब पर ही सवाल क्यों उठा रही है?

हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों का एक्यूआई पंजाब से भी खराब श्रेणी में है। फरीदाबाद इस सूची में सबसे ऊपर है, केंद्र इन राज्यों पर सवाल क्यों नहीं उठाता? उन्होंने कहा, हर पत्र में आप पूछते हैं कि किसानों पर कितने मामले दर्ज किए गए हैं। क्या पंजाब का किसान अपराधी है? शायद केंद्र सरकार को किसानों से बहुत नफरत है। केंद्र सरकार कृषि आंदोलन के कारण किसानों से नफरत करती है। पंजाब के किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीएम मान ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। सरकार समाधान की ओर बढ़ती है, बदलाव की ओर नहीं।