पंजाबः अवैध माइनिंग को लेकर कांग्रेस विधायक खैहरा ने सरकार का किया घेराव, देखें वीडियो

पंजाबः अवैध माइनिंग को लेकर कांग्रेस विधायक खैहरा ने सरकार का किया घेराव, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा लगातार अलग अलग मामलो को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे है। वहीं आज सुखपाल खैहरा ने अवैध तरीके से की जा रही माइनिंग को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। खैहरा ने  रूपनगर जिले के तहत आते उप-मंडल श्री आनंदपुर साहिब में खनन को लेकर सरकारी स्तर पर ही नियमों की धज्जियां उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पंजाब में वैसे तो खनन बंद है लेकिन जरूरी कार्यों के लिए पिछले दिनों नदियों और खड्डों का सर्वे करवा कर सरकार अपने स्तर पर खनन का कार्य शुरू किया है। इसी के तहत उप-मंडल श्री आनंदपुर साहिब के तहत आते भलान गांव में भी नदी के किनारे रेत निकाली जा रही है। खैहरा ने टवीट करते हुए कहा है कि आनंदपुर साहिब के गांव भालान में एक वीडियो सामने आया है, जहां नदी के तल को 35 फीट तक डी-सिल्टिंग किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अवैध है।

लेकिन दुर्भाग्य यह है कि खनन को लेकर सरकार और विभाग जिन खुदाई के नियमों की दुहाई देता है उन्हीं नियमों की खुद धज्जियां भी उड़ा रहा है। साइट पर पोकलेन और जेसीबी मशीनों से पूरे अवैज्ञानिक तरीके से खुदाई की जा रही है। मशीनें से रेत निकालने के लिए नदी के किनारे करीब 35 फुट से ज्यादा खोद दिए गए हैं। श्री आनंदपुर साहिब का भलान गांव में जहां पर खुदाई की जा रही है वह जगह पंचायत की शामलात जमीन है। सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि जिस क्षेत्र में इस तरह से अवैज्ञानिक तरीका अपना कर सभी नियमों को छींके पर टांग कर खुदाई की जा रही है यह प्रदेश का खनन महकमा देखने वाले मंत्री हरजोत बैंस का ही विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। मंत्री के क्षेत्र में ही नियमों की पूरी तरह से अनदेखी करके खनन किया जा रहा है।

मंत्री हरजोत बैंस के क्षेत्र में हो रहे इस तरह से अवैज्ञानिक खनन की खैहरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की है। वीडियो में खैहरा बाकायदा तारीख भी बता रहे है और क्षेत्र भी बता रहे है कि कहां पर यह अवैज्ञानिक खनन हो रहा है। इतना ही वीडियो में बताया जा रहा है कि नदी के किनारे पर जहां करीब 150 टिप्पर खनन मैटीरियल ले जाने के लिए खड़ा है वहीं पर करीब दस मशीनों से मौके पर खुदाई की जा रही है।