पंजाबः सेंट्रल जेल में खूनी संघर्ष, कैदियों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से किया हमला, 9 घायल

पंजाबः सेंट्रल जेल में खूनी संघर्ष, कैदियों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से किया हमला, 9 घायल
कैदियों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से किया हमला

फिरोजपुर: पंजाब की फिरोजपुर सेंट्रल जेल में हुए खूनी संघर्ष में 9 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि लड़ाई में हवालातियों के सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नामजद आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं। 

इस मामले पर जेल के सहायक सुपरडेंट निर्मल सिंह और प्रीतमपाल सिंह ने थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस को भेजे 2 अलग-अलग पत्रों में बताया है कि हवालाती सुरेंद्र सिंह उर्फ हैप्पी ने हवालाती अमरीक सिंह के साथ ब्लॉक नंबर 3 की बैरक नंबर 2 में बंद हवालाती डिंपल को अपने पास बुलाया और जानलेवा हमला कर दिया। एक कैदी ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस का कहना है कि सुरेंद्र सिंह हैप्पी इनकी गिनती बैरक 4 में है, इसके साथ बैरक 5 का नितिन भी था। कैनटीन की तरफ जाने के बजाए ये पुरानी बैरक की तरफ चले गए। जहां लखन, सुखा उर्फ भाषी, माइकल, नितिन उर्फ चुच्च, जैकब उर्फ जैकी, अरुण सहोता और कैदी रिकीत ने सुरेंद्र उर्फ हैप्पी पर जानलेवा कर दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी।