पंजाब : बाइक और एक्टिवा सवार के बीच हुआ खूनी विवाद, देखें वीडियो

पंजाब : बाइक और एक्टिवा सवार के बीच हुआ खूनी विवाद, देखें वीडियो

लुधियाना : समराला चौक पर रात सवा 9 बजे 2 पक्षों में झड़प हो गई। एक्टिवा पर जा रही महिला और उसके बेटे के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। महिला बेटे के साथ किसी काम से जा रही थी। गुरु अर्जुन देव नगर के सामने बुलेट बाइक पर सवार 2 लोगों ने जबरदस्त टक्कर मारी। महिला ने उन युवकों का विरोध किया। महिला ने बुलेट की चाबी निकालने की कोशिश की तो युवकों ने उससे गाली गलौज कर मारपीट की।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

महिला ने अपने परिवार के लोगों को घटना स्थल पर बुलाया तो युवकों ने भी अपने साथियों को चौक पर बुला लिया। दोनों पक्षों में जमकर झडप हुई। चौक पर तैनात पुलिस कर्मचारी झड़प हटाने की बजाय दर्शक बन तमाशा देखते रहे। जानकारी देते हुए पीड़ित महिला अरविंदर कौर ने कहा कि वह किसी काम से 14 वर्षीय बेटे के साथ जा रहा था। गुरु अर्जुन देव नगर में बुलेट सवार युवकों ने टक्कर मारी। उन युवकों ने बहसबाजी की और हाथापाई की। उसके चेहरे पर मुक्के मारे।

अरविंदर मुताबिक उन युवकों ने उसे गले से पकड़ लिया। उसके छोटे बेटे से भी युवकों ने मारपीट की। मामले बढ़ता देख महिला ने अपने परिवार को सूचित किया। परिवार के लोगों को सूचित किया। जब परिवार के लोग बातचीत करने घटना स्थल पर पहुंचे तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। अरविंदर मुताबिक पुलिस के सामने ही उन युवकों ने मारपीट की।

बेशक पुलिस अधिकारी चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवा सकते है। महिला के बेटे वंश खोसला निवासी खुड्ढ मोहल्ला ने कहा कि उसकी चाची एक्टिवा पर उसके छोटे भाई के साथ पर जा रही थी बुलेट सवार युवकों ने सड़क पार करते समय उन पर हमला कर दिया।सभी युवकों के पास तेजधार दात्त, कड़े थे। उसने उन युवकों से मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने उस पर भी दात्त से हमला किया। उसकी नाक पर गंभीर चोंटे आई है।

उधर दूसरे पक्ष के राहुल कुमार ने कहा कि वह अपने पिता के साथ सड़क पार करते समय महिला ने खुद उनके बाइक में टकर मारी। उक्त महिला ने उसके बाइक की चाबी निकाल ली। उसने उसके चपेड़ मारने की बात कही। महिला ने बदतमीजी की।महिला ने फोन कर अपने कुछ लोगों को मौके पर बुलाया। जिन्होंने जमकर हुडदंग मचाया है। जब हुडदंग मचा उस समय कुछ शरारती लोगों ने बेवजह मारपीट की है। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मामले की जांच कर रही है