पंजाबः ढांडारी कलां में तैनात पटवारी रंगे हाथ रिश्वत लेते काबू

पंजाबः ढांडारी कलां में तैनात पटवारी रंगे हाथ रिश्वत लेते काबू

लुधियाना: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के दौरान आज लुधियाना के ढांडारी कलां में तैनात एक राजस्व पटवारी मंदीप सिंह और एक निजी व्यक्ति सोनी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) के एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लुधियाना शहर के कबीर नगर निवासी दलजीत सिंह की शिकायत पर पटवारी मंदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने वीबी से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त पटवारी और उसका बिचौलिया उसकी मां के नाम पर पंजीकृत एक भूखंड का रिकॉर्ड प्रदान करने के लिए 5000 रुपये की मांग कर रहे थे। उसने आगे कहा कि वह पहले ही 1000 रूपये आरोपी बिचौलिए को पहली किश्त के रूप में रिश्वत दे चुका है।

सूचना की पुष्टि के बाद वीबी टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी और उसके बिचौलिए को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा, थाना लुधियाना में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।