पंजाबः करतारपुर साहिब के दर्शन करके लौटे दादा-पोते को बीएसएफ ने पकड़ा, किया चौकाने वाला खुलासा

पंजाबः करतारपुर साहिब के दर्शन करके लौटे दादा-पोते को बीएसएफ ने पकड़ा, किया चौकाने वाला खुलासा
पंजाबः करतारपुर साहिब के दर्शन करके लौटे दादा-पोते को बीएसएफ ने पकड़ा

गुरदासपुर: पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने गए एक दादी और पोते से 3 लाख रुपए की पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है। दरअसल, पहले बीएसएफ को एक युवक से 1 लाख की पाकिस्तानी करंसी मिली थी। जब उससे पूछताछ की जा रही थी तो उसकी दादी उसका इंतजार कर रही थी। जब दादी की भी तलाशी ली गई तो उससे भी 2 लाख रुपए की पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई।

जानकारी देते हुए बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि गत दिवस पवन कुमार पुत्र तरसेम लाल अपनी दादी बावी देवी पत्नी चरण दास निवासी गांव जंडी जिला गुरदासपुर के साथ गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए गया था। जब पवन वापिस आया तो बीएसएफ के जवानों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी दौरान उससे 1 लाख रुपए की पाकिस्तानी करंसी मिली। उसके पास 1000 रुपए और 100 रुपए के नोट थे।

अधिकारियों द्वारा पूछने पर उसने बताया कि यह करंसी उसे पाकिस्तान रहते उसके रिश्तेदारों ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में गिफ्ट के तौर पर दी है। पवन को पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके साथ गई उसकी दादी बावी उसका इंतजार कर रही थी। जब बावी की दोबारा बारीकी से तलाशी ली गई तो उससे भी 2 लाख रुपए की पाकिस्तानी करंसी मिली। उसने भी पूछताछ में बताया कि उसे यह करंसी उसके रिश्तेदारों ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी करंसी को इस तरह से लाने की इजाजत नहीं है इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है।