पंजाबः हथियार के बल पर लुटेरे PNB BANK से नगदी लेकर हुए फरार

पंजाबः हथियार के बल पर लुटेरे PNB BANK से नगदी लेकर हुए फरार

अमृतसर : शहर में लूटपाट और चोरी के मामलों में हो रही बढ़ौतरी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आज पुलिस ने रानी बाग चौक पर स्थित पीएनबी बैंक में 22 लाख रुपए की लूट की वारदात को सुलझाया है। वहीं अब शहर के सीमावर्ती क्षेत्र चोगावां के एक बैंक में लूट की घटना सामने आ गई है।

जहां पंजाब नेशनल बैंक में 4 नकाबपोश हथियार के साथ घुसे और तमंचे के बल पर कैशियर से 17 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। बैंक कर्मचारियों ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारण बैंक बंद था और अंदर लेबर काम कर रही थी इसी कारण एजेंट भी थोड़ी पेमेंट लेकर आते थे।

यह घटना आज दोपहर कैशियर बैंक में मौजूद थी। लुटेरे कैशियर के पास आए और हथियार दिखा कर कैश लेकर फरार हो गए। आज ही 25 हजार पेमेंट आई जिसमें से 17 हजार बचे थे। लुटेरे 2 मोटरसाइकिल पर बैंक आए थे। बैंक के सीसीटीवी कैमरे खराब होने के चलते लुटेरे बैंक के बाहर आस-पास लगे कैमरों में कैद हुए हैं। फ़िलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।