पंजाब: नशा विरोधी कमेटी के सदस्य का बेरहमी से कत्ल

पंजाब: नशा विरोधी कमेटी के सदस्य का बेरहमी से कत्ल

बठिंडाः जिले के रामपुरा विधानसभा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गांव सिधाना में शनिवार देर रात नशा तस्करों ने नशा विरोधी कमेटी के सदस्य की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। मृतक की पहचान जसबीर सिंह के तौर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक बलकार सिंह सिद्धू और डीएसपी फूल मोहित अग्रवाल मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

पुलिस ने हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना को लेकर इलाके में भारी रोष देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात गांव सिधाना निवासी नशा रोको कमेटी सदस्य जसवीर सिंह (42) पुत्र कौर सिंह अपने साथियों के साथ गांव के प्रवेश द्वार पर पहरा दे रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की गई तो उनमें से एक ने जसवीर सिंह के मुंह पर किरचनुमा तेजधार हथियार से वार कर दिया।

वार इतना तेजी से किया गया कि जसवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद नशा रोको कमेटी के सदस्यों और अन्य ग्रामीणों ने घायल को तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक बलकार सिंह सिद्धू सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सूत्रों से पता चला है की आरोपी फरीदकोट के रहने वाले हैं।