पंजाबः गौशाला में 14 गऊओं की मौत से मचा हड़कंप, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

पंजाबः गौशाला में 14 गऊओं की मौत से मचा हड़कंप, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा
पंजाबः गौशाला में 14 गऊओं की मौत से मचा हड़कंप

समरालाः जिलें की गौशाला में 14 गऊओं की मौत से हड़कंप मच गया है। देर रात स्थानीय खन्ना रोड स्थित एक गौशाला 14 गऊओं की मौत होने का मामला सामने आया है। आज गऊशाला प्रबंधकों को जैसे ही इस घटना का पता चला तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन और वेटरनरी डॉक्टरों को मामले की सूचना दी। लुधियाना से आई उच्च स्तरीय डाक्टरी टीम ने मौके पर गऊओं को डाले गए चारे और तूड़ी के सैंपल लिए।

इसके अलावा डाक्टरी टीम ने अपने स्तर पर मौत का कारण जानने की कोशिश की गई। डाक्टरी टीम द्वारा लिए गए सैंपलों में चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। दरअसल, डाक्टरों ने बताया कि रात को गऊओं को दिए चारे में जहरीला पदार्थ खाने से गऊओं की मौत हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि मौत के असली कारणों का पता मृतक गऊओं के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों तथा शिवसेना नेता भी  गौशाला पहुंचे तथा इस दुखद घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।