पंजाबः विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

पंजाबः विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार
पंजाबः विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब में सीएम मान द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक चलाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पटवारी को जमीन का नक्शा देने के मामले में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने माल हलका भलाइआना, जिला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात पटवारी गुरदास सिंह को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है।

इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गिद्दरबाहा तहसील के गांव बलयाना निवासी गुरदीप सिंह की शिकायत पर गुरदास सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि पटवारी उसकी जमीन का नक्शा देने के लिए 4,000 रुपये की मांग कर रहा था। जिसे आज रंगे हाथों काबू किया गया है।

सूचना की पड़ताल के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के बठिंडा थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।