पंजाबः पटवारियों के मामले में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया सीएम मान पर भड़के

पंजाबः पटवारियों के मामले में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया सीएम मान पर भड़के

अमृतसरः पटवारियों के मुद्दे पर अकाली दल के सीनियर लीडर बिक्रम मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सरकार को घेरा है। बिक्रम मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के पटवारियों को किए वादे को भी झूठा करार दिया। वहीं, पटवारी यूनियन ने भी पंजाब सरकार की तरफ से किए वादे को पूरा न करने पर विरोध जताया है। बिक्रम मजीठिया ने ट्वीट करके कहा- मान साहिब, आपने कहते थे कि नए पटवारियों की ट्रेनिंग कम करके एक साल कर दी है और ट्रेनिंग के दौरान 19,900 रुपए सम्मान भत्ता मिलेगा और ट्रेनिंग भी सर्विस का हिस्सा मानी जाएगी। इसे एक साल हो गया है, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। इन्हें (पटवारियों) अभी भी 5000 रुपए मासिक भत्ता मिल रहा है और DLR से नोटिफिकेशन आ गया है कि ट्रेनिंग डेढ़ साल की रहेगी।

पटवारी के तौर पर ड्यूटी जॉइन करने वाले कुछ युवाओं ने बताया कि उन्हें नियुक्ति पत्र देते समय भी सीएम भगवंत मान ने अपने वादे को दोहराया था। उन्होंने कहा था कि उनका ट्रेनिंग पीरियड एक साल का होगा। लेकिन अब DLR की नोटिफिकेशन से यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला। पटवारियों का पहले की तरह डेढ़ साल ट्रेनिंग पीरियड होगा। इस दौरान उन्हें भत्ता भी 5 हजार रुपए दिया जाएगा, जो मनरेगा के एक वर्कर से भी कम है। वहीं उनका ट्रेनिंग पीरियड भी उनके सर्विस का हिस्सा नहीं मानी जाएगी।