पंजाबः SBI के लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः SBI के लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

तरनतारनः जिले में एसबीआई में लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी तरनतारन के अश्विनी कपूर ने बताया कि एसपी इन्वेस्टिगेशन अजय राज सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन तरनतारन, डीएसपी डी तरनतारन के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान सीआईए स्टाफ थाना प्रभारी ने एसबीआई बैंक झबाल में हुई डकैती की वारदात को ट्रेस करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि दिनांक 29.02.2024 को एसबीआई बैंक झब्बल के कैशियर अश्विनी कुमार ने बयान दर्ज कराया था कि 02 अज्ञात व्यक्ति हेलमेट पहनकर एसबीआई बैंक झब्बल में घुसे और सामने खड़े बैंक गार्ड कवलजीत सिंह ने उनको अपना हेलमेट उतारने के लिए कहा गया। इस दौरान एक युवक ने गार्ड पर पिस्तौल तान कर उससे 12 बोर की पिस्तौल छीन ली और दूसरे युवक ने बैंक में खड़े ग्राहकों को धमकाया और जमीन पर लेटने को कहा। तभी दो अज्ञात युवकों ने बैंक कैशियर से कैश बैग में रखने को कहा। इस दौरान हेलमेट पहने दो युवक 7 लाख 82 हजार 50 रुपये से भरा कैश बैग लेकर 3 से 4 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद झब्बल थाने में 14 दिनांक मुकद्दमा नंबर 29.2.2024 अपराध 392,34- 25,27/54/59 आर्म्स एक्ट दर्ज कर आगे की जांच की गई।

इस संबंध में सीआईए स्टाफ और अन्य अलग-अलग टीमों ने उक्त मामले का पता लगाते हुए आरोपी गुरिंदर सिंह उर्फ ​​गिंदर पुत्र हरभजन सिंह निवासी नौशेरा पन्नूआ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 90 हजार रुपये और गार्ड से छीनी गई 12 बोर राइफल जब्त कर ली। इस दौरान बैंक डकैती के दौरान इस्तेमाल की गई ब्रेजा गाड़ी पीबी 02 डीएस 0607 बरामद की। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी उसके भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके अलावा वारदात के समय प्रयोग किया गया बुलेट मोटरसाइकिल नंबर पीबी 46 एएफ 5927, जो वारदात से पहले तरनतारन जमस्तपुर पुल रोही से छीना गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि पूछताछ में ओर खुलासे हो सके।