पंजाबः इस जिले में बनेगा सच्चा सौदा का नया डेरा, राम रहीम ने किया ऐलान

पंजाबः इस जिले में बनेगा सच्चा सौदा का नया डेरा, राम रहीम ने किया ऐलान
पंजाबः इस जिले में बनेगा सच्चा सौदा का नया डेरा

चंडीगढ़: रेप के दोष में जेल की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन दिनों 40 दिनों की पैरोल पर बाहर है और लगातार अपने अनुयायियों से वर्चुअल संवाद कर रहा है। इस बीच राम रहीम ने ऐलान कर दिया है कि पंजाब में सच्चा सौदा का नया डेरा बनेगा। वर्चुअल संवाद में राम रहीम वीरवार को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम ब्लॉग की संगत से रूबरू हुआ। इस दौरान ही राम रहीम ने ऐलान कर दिया कि सुनाम में सच्चा सौदा का डेरा बनेगा।

दरअसल, वर्चुअल संवाद के दौरान डेरा प्रेमियों ने राम रहीम के सामने सुनाम नाम चर्चा घर को डेरा में बदलने की इच्छा प्रकट की थी। इस पर राम रहीम ने हामी भरी और एडमिन ब्लॉक के जिम्मेदारों को आदेश जारी कर दिया। संवाद के दौरान राम रहीम ने प्रेमियों से पूछा था कि डेरा बनाने के लिए जगह है क्या? इस पर प्रेमियों ने कहा कि नाम चर्चा घर के आसपास की जमीन वे खरीद लेंगे। इस पर राम रहीम ने सहमति दी। 

ऐसे में अब पंजाब में एक ओर डेरा बन जाएगा। इसी बीच प्रेमियों ने शहीद उधम सिंह के परिवार के एक सदस्य को भी राम रहीम से मिलाया। अभी तक पंजाब के बठिंडा के सलाबतपुरा में दूसरा सबसे बड़ा डेरा है, जो कि हरियाणा के सिरसा मुख्यालय के बाद दूसरे नंबर पर आता है। बता दें कि पंजाब में अभी आम आदमी पार्टी की सरकार है और गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी मामले, बरगाड़ी कांड, मौड़ मंडी ब्लास्ट में डेरा प्रेमियों के खिलाफ मामले दर्ज है।

बरगाड़ी कांड में राम रहीम से लेकर डेरा मैनेजमेंट तक से एसआईटी यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पूछताछ कर चुकी है। एसआईटी राम रहीम को प्रोडक्शन वारंट पर लाना चाहती थी, लेकिन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने सुनारिया जेल में राम रहीम से पूछताछ की थी। साल 2007 में राम रहीम ने डेरा सलाबतपुरा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तरह ही वेशभूषा धारण की थी, जिस पर विवाद हो गया था। तब से लेकर डेरा प्रेमियों और सिखों के बीच विवाद चल रहे हैं।