पंजाबः मौत के 6 दिन बाद क्रब से व्यक्ति का शव बाहर निकालकर जांच में जुटी पुलिस

पंजाबः मौत के 6 दिन बाद क्रब से व्यक्ति का शव बाहर निकालकर जांच में जुटी पुलिस

अमृतसरः राजासांसी के अंतर्गत आते गांव लदेह निवासी 65 वर्षीय बग्गा सिंह के शव को आज तहसीलदार की मौजूदगी में 6 दिन बाद क्रब से बाहर निकाला गया। दरअसल, भतीजे प्रिंस ने पुलिस को उनके चाचा बग्गा सिंह की हत्या की आशंका जाहिर की है। जिसके चलते तहसीलदार जगसीर सिंह की हाजिरी में शव को बाहर निकालकर पुलिस अब शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इससे पहले परिवार पहले बुजुर्ग बग्गा सिंह की मृत्यु को प्राकृतिक समझ रहे थे, लेकिन कुछ ऐसी बातें सामने आईं, जिसके बाद हत्या की आशंका जताई गई।

भतीजे प्रिंस का कहना है कि उनके चाचा बग्गा सिंह की मौत 1 अप्रैल को हो गई थी। वह इसे प्राकृतिक मृत्यु मान रहे थे। तभी पता चला कि उसके चाचा ने घर की मरम्मत के लिए अपने बैंक खाते से पैसे निकाले थे, लेकिन वे पैसे घर पर नहीं मिले। जिसके बाद परिवार को मृत्यु का शक हुआ। 1 अप्रैल को शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। तब भी सभी का ध्यान गले पर पड़े रस्सी के निशान और कलाइयों पर कट के निशान पर था।

जब घर पर पैसे नहीं मिले तो हत्या किए जाने का शक हुआ। जिसके बाद उनकी तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई और शव को दोबारा बाहर निकालने की अनुमति भी ली गई। एसएचओ रमनदीप कौर बदेशा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करवा दिए गए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस अगली कार्रवाई शुरू करेगी।