पंजाबः 8.49 करोड़ बैंक लूट मामले में महिला सहित 3 काबू, पुलिस कमिशनर ने डीजीपी को लिखा पत्र

पंजाबः 8.49 करोड़ बैंक लूट मामले में महिला सहित 3 काबू, पुलिस कमिशनर ने डीजीपी को लिखा पत्र

लुधियानाः न्यू राजगुरु नगर में CMS कंपनी के ऑफिस से हुई 8.49 करोड़ लूट केस में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांव मंडियानी से पकड़े संदिग्धों की निशानदेही पर तीनों को मुल्लांपुर दाखा से काबू किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। हालांकि पुलिस ने अभी तीनों की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। इससे पहले मंगलवार सुबह से ही पुलिस की 10 टीमें लाडोवाल रोड, चंडीगढ़ रोड, दिल्ली रोड, फिरोजपुर रोड, राएकोट रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर मंदीप सिद्धू ने डीजीपी गौरव यादव को लेकर लेटर लिखकर कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। सिद्धू का कहना है कि कंपनी में सुरक्षा के मामले में लापरवाही बरती गई है। कंपनी में जुगाड़ू सिस्टम से काम चल रहा था। सुरक्षा गार्डों से ओवर टाइम करवाया जा रहा था। करोड़ों रुपए के कैश के साथ केवल 2 गार्ड तैनात थे।

बता दें कि 4 दिन पहले अमन पार्क सराभा नगर में सीएमएस कंपनी में करोड़ों रुपए की लूट का मामला सामने आया था। जहां हथियारबंद लुटेरे बैंक की कैश वैन लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 395, 342, 323, 506, 427, 120B और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इस दौरान खुलासा हुआ था कि 8.49 करोड़ रुपए की लूट हुई थी। दरअसल, देर रात 2 बजे 10 बदमाश हथियार लेकर राजगुरू नगर में एटीएम में कैश जमा करने वाली सीएमएस सिक्योरिटी कंपनी के ऑफिस में  लुटेरों ने वहां मौजूद 5 कर्मचारियों को उन्होंने बंदी बना लिया।

इसके बाद तिजोरी के बाहर रखा करोड़ों रुपए का कैश और ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ी लेकर चले गए। इस गाड़ी में भी करोड़ो रुपए का कैश था। पुलिस के अलर्ट होने पर बदमाश गाड़ी को मुल्लांपुर के पास छोड़कर फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने इस गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया था। पुलिस को गाड़ी से 2 पिस्टल मिले थे, जबकि कैश गायब था। जानकारी के मुताबिक 2 बदमाश ऑफिस में पिछले गेट से घुसे थे, जबकि 8 बदमाश फ्रंट गेट से अंदर आए। इनके पास पिस्टल के साथ तेजधार हथियार भी थे।