पंजाबः विजिलेंस ने ट्रेंवल एजेंट को किया काबू

पंजाबः विजिलेंस ने ट्रेंवल एजेंट को किया काबू

लुधियानाः पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के विजिलेंस ने ट्रेवल एजेंट को काबू किया है। बताया जा रहा है कि 20 हजार रुपए की रिश्वत लेकर पासपोर्ट अपॉइंटमेंट दिलवाने के मामले में विजिलेंस ने एजेंट को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपी से 20 हजार रुपए और एक प्रिंटर व अन्य सामान जब्त किया है। आरोपी की पहचान अभी अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं की है।पासपोर्ट दफ्तर के बाहर ट्रेवल क्लब नाम के दफ्तर में टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि शिकायकर्ता महिला ने सीएम भगवंत सिंह मान की भ्रष्टाचार निवारण हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

विजिलेंस लुधियाना की टीम ने आज ट्रेप लगाकर आरोपी को पकड़ लिया है। इस मामले में आज विजिलेंस जल्द प्रेस वार्ता कर खुलासा करेगी। छापामारी के बाद कई एजेंटों में हड़कंप है। कई एजेंट अपने दफ्तर बंद करके भाग गए। सूत्रों मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पासपोर्ट बनवाने आए लोगों से यही कहता था कि पासपोर्ट दफ्तर में उसकी अच्छी पहचान है। इस कारण वह आसानी से उसे अपॉइंटमेंट दिलवा देगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। अधिकारियों मुताबिक देर शाम तक मामला दर्ज कर पूरी जानकारी दे दी जाएगी।