पंजाबः Guru Nanak Dev Hospital से बच्चा चुराने वाले गिरोह के 2 लोग काबू

पंजाबः Guru Nanak Dev Hospital से बच्चा चुराने वाले गिरोह के 2 लोग काबू

अमृतसरः शहर में एक बार फिर से क्राइम की वारदाते बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं पुलिस ने गुरु नानक देव अस्पताल से बच्चे चुराने वालों गिरोह के 2 सदस्यों को काबू किया है। अस्पताल की लिफ्ट में जुड़वा बच्चों में से एक को गोद उठाने के बहाने लेकर फरार हो गए। गनीमत रही कि पुलिस ने अस्पताल में आरोपियों को काबू कर लिया। मनदीप कौर बच्चों को लेकर छठे फ्लोर पर जाने लगी। सीढ़ियों के पास प्रीत दोबारा मिल गई और मदद के लिए एक बच्चा उठाने की पेशकश की। उन्होंने बच्ची को गोद में उठा लिया।

वह सीढ़िया चढ़ने लगी, तभी प्रीत लिफ्ट की तरफ भाग गई। वह खुद लिफ्ट की तरफ भागी, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया। वह छठे फ्लोर पर लिफ्ट देखने गई, लेकिन प्रीत बच्चे के साथ लिफ्ट से भाग चुकी थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुल्तानविंड रोड में रह रहे सतनाम सिंह उर्फ सत्ती और अनुप्रीत कौर उर्फ प्रीत के रूप में हुई है। गुरु नानक देव अस्पताल में अपनी प्रेग्नेट बहन के साथ पहुंची मनदीप कौर ने बताया कि उसकी बहन ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। तभी आरोपी प्रीत उनके पास आयी और बातें करनी शुरू कर दी।

प्रीत ने बताया कि उसके भी 2 बच्चे हैं। तभी डॉक्टर ने बच्चों को छठे फ्लोर पर बुला लिया ताकि उनका चैकअप किया जा सके। इतनी ही देर में बहन का पति भी अस्पताल पहुंच गया। उन्होंने इसकी जानकारी उन्हें दी और पुलिस को भी सूचित कर दिया। बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस ने उसी समय प्रयास शुरू कर लिए। अस्पताल से ही बच्ची को रिकवर कर लिया गया। प्रीत अकेले नहीं थी, उसके साथ दूसरा आरोपी सतनाम भी साथ था। थाना मजीठा रोड की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।