पंजाबः हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया 12 वर्षीय बच्चा

पंजाबः हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया 12 वर्षीय बच्चा

बटाला: जिले में हाई वोल्टेज तारों की चपेट में 12 वर्षीय बच्चे के आने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पंतग पकड़ते समय बच्चा 66 केवी बिजली सब स्टेशन में घुस गया। जहां वह हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। हादसे में बच्चा 80 प्रतिशत झुलस गया है। वहीं बच्चे की पहचान अजयपाल निवासी सिंबल चौक बटाला के रूप में हुई है और बच्चे के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

बिजली सब स्टेशन पर तैनात बिजली बोर्ड के कर्मचारी सुखप्रीत सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी पर थे तभी अचानक मेन सप्लाई एरिया से धमाके की आवाज आई और बिजली गुल हो गई। जब वे वहां गए तो उन्होंने देखा एक बच्चा मेन सप्लाई वाली जगह पर झुलस रहा है। उन्होंने व वहां मौजूद स्टाफ ने पहले आग बुझाई और एंबुलेंस को भी फोन किया लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। इस बीच वह बच्चे को अपने निजी वाहन से इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले आए।

अस्पताल में बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।  बिजली बोर्ड के कर्मचारी सुखप्रीत सिंह ने बताया कि बच्चा जिस इलाके में पहुंचा वहां कोई राहगीर नहीं जा सकता, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा वहां कैसे पहुंच गया। वहीं, सिविल अस्पताल बटाला की ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमनदीप कौर ने बताया कि अजेपाल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उसे अमृतसर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।