पंजाबः अलर्ट मोड पर पुलिस, हाईवे के थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा, बनाए जा रहे बंकर

पंजाबः अलर्ट मोड पर पुलिस, हाईवे के थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा, बनाए जा रहे बंकर

लुधियानाः तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। इसके बाद लुधियाना पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिला पुलिस ने हाईवे पर बने थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। थाना लाडोवाल के बाहर पुलिस प्रशासन द्वारा पक्के बंकर बनाए जा रहे हैं। ईंटों और सीमेंट के साथ बंकर बना थाना की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। वहीं जिला लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने उच्चाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की।

बैठक में सभी थानों पर 24 घंटे नजर रखने को आदेश दिए गए। बताया जा रहा है कि हाईवे पर बने थानों और चौकियों पर एक्सट्रा फोर्स तैनात की जा रही है। थानों के बाहर नेट आदि लगवाए जा रहे हैं। कुछ थानों के बाहर पहले से नेट लगाए गए थे। कुछ-एक थानों पर आज सुरक्षा मजबूत की गई। जिला लुधियाना में मुख्य सड़कों पर थाना लाडोवाल, सीआईए-1, साहनेवाल, डेहलों, सलेमटाबरी, बस्ती जोधेवाल, ईश्वर नगर चौकी, कटानी कलां और जनक पुरी चौकी आदि है।