पंजाब : दंपती के झगड़े में 11 वर्षीय बच्ची की मौत

पंजाब : दंपती के झगड़े में 11 वर्षीय बच्ची की मौत

लुधियाना: दंपती के बीच हुए झगड़े में 11 माह की मासूम की मौत हो गई। सच्चाई को छिपाने के लिए दंपती ने शाम को ही बच्ची के शव को पास के श्मशानघाट में दफना दिया। इस बीच किसी ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने कब्र खोदकर बच्ची के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। 
फिलहाल पुलिस ने बच्ची के पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस चौकी मुंडियां की प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर ने बताया कि राम नरेश नाम का व्यक्ति मुंडियां की शंकर कालोनी स्थित एक बेहड़े में रहता है। वह पत्नी कोमल के साथ अक्सर झगड़ा करता है। बीती 20 जुलाई की शाम को भी दोनों में झगड़ा हुआ था। राम नरेश ने पत्नी से 11 माह की बच्ची रिमझिम को छीनने का प्रयास किया। 
इस दौरान बच्ची फर्श पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों ने रात को ही पास के श्मशानघाट में बच्ची को दफना दिया। दो दिन तक जब बच्ची नजर नहीं आई तो बेहड़े में रहने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस के पास इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने मौके पर जाकर कोमल की निशानदेही पर बच्ची के शव को दफनाई गई जगह से बाहर निकाला। राम नरेश एक डेयरी में काम करता है। केस दर्ज होने के बाद से वह फरार है।