पंजाब: एक सप्ताह पहले शुरू हुए एलिवेटेड पुल की गिरी स्लेब, देखे वीडियो

पंजाब: एक सप्ताह पहले शुरू हुए एलिवेटेड पुल की गिरी स्लेब, देखे वीडियो

लुधियाना: फिरोजपुर रोड पर बने एलिवेटेड पुल की भारत नगर चौक में स्लेब गिर गई। गनीमत रही कि कोई वाहन चालक या पैदल व्यक्ति पुल के उस समय नीचे नहीं था अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी। लोगो ने आरोप लगाया कि स्लेब गिरना NHAI की बड़ी लापरवाही है। अभी पुल का पूरा काम नहीं मुकम्मल हुआ, तो उसे इस तरह से जल्दबाजी में शुरू करना लोगों की जान से खिलवाड़ है।
  
लोगों ने बताया कि आज सुबह लोगों ने देखा पुल से नीचे वाल बाउंड्री की स्लेब गिरी हुई थी। लोगों ने ही ट्रैफिक पुलिस और NHAI को सूचित किया। सुबह करीब 10.30 बजे NHAI का मेटेंनेस विभाग टीम क्रेन सहित टीम लेकर पुल पर पहुंचा। 4 से 5 घंटे की कड़ी मुशक्कत के बाद वेलडिंग आदि करके स्लेब को फिर से लगाया गया। 

मेंटेनेंस टीम के साथ आए सुपरवाइजर पप्पू यादव ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह स्लेब गिरी नहीं है किसी कारण से उन लोगों ने उतारी है, जिसकी अब मुरम्मत करवाई जा रही है। NHAI की लापरवाही के कारण पुल के नीचे आने-जाने वाले लोगों की जान को खतरा है। लोगों की NHAI के अधिकारियों से मांग है कि पूरे पुल की सभी स्लेबो की चैकिंग करवाई जाए। यदि अभी पुल के कार्य में किसी तरह की कमी है तो पुल को बंद कर काम पूरा किया जाए। 


फ्लाईओवर के कुल 210 पिलर हैं। प्रत्येक पांच पिलरों के नीचे एक वाटर रिचार्ज वेल है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) का अनुमान है कि इससे हर साल बारिश का करीब 15 करोड़ लीटर पानी जमीन के अंदर जाएगा। फिरोजपुर रोड पर भी दोनों ओर ड्रेन के पानी के लिए करीब 100 वाटर रिचार्ज वेल बनाए गए है।