पंजाबः रेलवे स्टेशन से पुलिस ने भारी मात्रा में की चांदी बरामद

आरोपी का दावाः वह खरीद कर लाया था चांदी

पंजाबः रेलवे स्टेशन से पुलिस ने भारी मात्रा में की चांदी बरामद
पंजाबः रेलवे स्टेशन से पुलिस ने भारी मात्रा में की चांदी बरामद

संगरूरः पंजाब के संगरूर जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन आज सुबह पौने 3 बजे आई ट्रेन से व्यक्ति को तालाशी के लिए रोका। संदिग्ध व्यक्ति तालाशी दौरान वहां से जैसे ही भागने लगा पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस मुलाजिमों ने शक के आधार पर उसको पकड़ कर जब तलाशी ली तो उसके पास से चांदी के बिस्कुट व चांदी के मोती बरामद हुए जो लगभग 40 किलो के करीब थे। पुलिस के मुताबिक चांदी को अवैध रूप से लाया गया था और पुलिस ने इसे जब्त कर कार्रवाई के लिए ईटीओ संगरूर में भेज दिया है। 

पुलिस ने तालाशी दौरान 40 किलो चांदी की बरामद

रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज जगजीत सिंह ने बताया कि स्टेशन पर सुबह पौने 3 बजे ट्रेन आई जिसमें से एक व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस मुलाजिमों ने तलाशी ली तो उसके पास से चांदी के बिस्कुट व चांदी के मोती बरामद हुए। जो लगभग 40 किलो के करीब थे। इस संबंधी जब काबू किए गए शख्स से पूछताछ की गई तो वह चांदी के बिल दिखाने में असमर्थ रहा। इस संबंधी रेलवे पुलिस ने ईटीओ संगरूर को पत्र लिखकर इस बारे जानकारी दी।

आरोपी अवैध रूप से लाया था चांदीः चौंकी इंचार्ज

चौकी इंचार्ज के अनुसार उक्त व्यक्ति अवैध रूप से यहां चांदी ला रहा था, जिसके बाद संबंधित विभाग ने उसके खिलाफ जांच की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास चांदी खरीदने का कोई दस्तावेज या बिल नहीं था। 

आरोपी का दावाः खरीद कर लाया था चांदी, बिल उसके पास मौजूद

दूसरी ओर उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसने चांदी खरीदी कर लेकर आया है और वह खुद संगरूर में एक दुकान चलाता था। इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि उनके पास सभी बिल मौजूद हैं। जब उनसे पूछा गया कि चांदी खरीदने के लिए उनके पास लाखों रुपए कहां से आए तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिलहाल इस मामले पर संबंधित विभाग द्वारा विचार किया जा रहा है और इस पर उचित कार्रवाई की जा रही है।