पंजाबः इस दिन होगी नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई, तारीख तय, कांग्रेस में हलचल तेज

पंजाबः इस दिन होगी नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई, तारीख तय, कांग्रेस में हलचल तेज

पंजाबः इस दिन होगी नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई, तारीख तय, कांग्रेस में हलचल तेज

चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई का समय 26 जनवरी शाम 7 बजे तय हो गया है। उनकी रिहाई के एक महीने पहले ही पंजाब कांग्रेस में हलचल पैदा हो गई थी। इसकी एक बड़ी वजह पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पंजाब वापसी भी है। समर्थक इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में भी हैं।

गौरतलब है कि अच्छे आचरण के चलते नवजोत सिंह सिद्धू का नाम उन 50 कैदियों की सूची में रखा गया है, जिन्हें 26 जनवरी 2023 को भारत का अमृत महोत्सव के दौरान रिहा किया जाना है, लेकिन इसका पंजाब कांग्रेस के भविष्य पर असर अभी से दिखने लगा है। कभी सिद्धू के खिलाफ बेबाक बोलने वाले नेता भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं और कई नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई से पहले मिलने का समय मांग रहे हैं।