पंजाबः मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने साधा अमृतपाल सिंह पर निशाना, देखें वीडियो

पंजाबः मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने साधा अमृतपाल सिंह पर निशाना, देखें वीडियो

पठानकोटः सिक्किम हादसे में शहीद हुए ओंकार सिंह के घर आल इंडिया एंटी टेरीरिस्ट फ्रंट के चेयरमेन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पहुंचे । पिछले साल सिक्किम में जवानों का ट्रक पलटने के कारण 16 जवान शहीद हो गए थे। उनमें से ही एक जवना औंकार सिंह हल्का भोआ के गांव का रहने वाला था।ओंकार सिंह आटलरी रेजिमेंट में बतौर नायक सूबेदार तैनात थे जो 23 दिसम्बर को शहादत का जाम पी गए थे। मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने शहीद औकार सिंह के घर पहुंचकर उनके परिवार के साथ दुख सांझा किया।  

यहां पर मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने पंजाब के हालातों के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने अमृतपाल सिंह पर भी बोलते हुए कहा कि खालिस्तान की बात करने वाले देश द्रोही हैं । इस बारे में बात करते हुए बिट्टा ने कहा कि अमृत पाल कुछ दिन पहले ही लोगो के सामने आया है और वो खालिस्तान की बात कर रहा है उन्होंने कहा कि ये लोग जो खालिस्तान की बात कर रहे है ये देश द्रोही है उन्होंने कहा कि सिख भाईचारे को किसी से खतरा नही है। जो बात कर रहा है इन लोगो को किसी ओर से नही इनको अपनो से खतरा है और जो अमृतसर में जी-20 रद होने की चर्चा की बात चल रही है इसका बड़ा कारण भी अमृतपाल है।