पंजाबः अस्पताल की इमरजेंसी बनी जंग का मैदान, हमलावारों ने बोतल टांगने के स्टैंड को बनाया हथियार 

पंजाबः अस्पताल की इमरजेंसी बनी जंग का मैदान, हमलावारों ने बोतल टांगने के स्टैंड को बनाया हथियार 

अबोहरः शहर में सरकारी अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड जंग का मैदान बन गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, बुधवार रात घायल हुए 2 गुटों के 6 लोग जैसे ही अस्पताल में भर्ती होने आए तो उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। इस दौरान हमलावारों ने बोतल टांगने वाले स्टैंड को ही हथियार बनाकर हमला करना शुरू कर दिया। वहीं इमरजेंसी वार्ड में दोनों गुटों ने जमकर तोड़-फोड़ की। इस दौरान इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। हंगामे की सूचना मिलते ही सिटी वन पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

जानकारी देते हुए SMO डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि बीती रात जब इमरजेंसी में डॉ. संदीप और फार्मेसी अधिकारी अक्षय कुमार डयूटी पर थे तो बुर्जमुहार व खुईयांसरवर के कुछ लोग आपसी झगड़े में घायल होने पर अस्पताल मे दाखिल होने आए। रात करीब 12 बजे पहुंचे उक्त लोगों के साथ 25 से ज्यादा उनके रिश्तेदार भी थे, जिन्होंने पहले अस्पताल के मुख्य गेट पर हंगामा किया।

SMO के अनुसार, बाहर हंगामे के बाद वे इमरजेंसी में आकर हंगामा करने लगे। एक दूसरे को इमरजेंसी में रखे बोतलें टांगने वाले स्टैंड से मारने लगे। एक दूसरे पर ईंटें बरसाईं, जिससे इमरजेंसी के गेट भी क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर तैनात डॉक्टरों ने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी, जिस पर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे ओर कुछ हुड़दंगी लोगों को कब्जे में ले लिया। पुलिस प्रशासन से मांग है कि अस्पताल में मरीजों और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी तैनात की जाए।