पंजाब : अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने किया तलब 

पंजाब : अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने किया तलब 

चंडीगढ़ : अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक पुराने केस में मजीठिया को पंजाब पुलिस ने तलब किया है।  2021 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में एस.आई.टी. ने मजीठिया को सम्मन भेजा है तथा उन्हें 18 दिसम्बर को पटियाला में पेश होने के आदेश जारी किए गए हैं। यह केस चन्नी सरकार के समय एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें मजीठिया कुछ देर जेल भी रह चुके हैं तथा बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। 

लेकिन पंजाब पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है, जिसके तहत एस.आई.टी. ने एक बार फिर मजीठिया को तलब किया है। वहीं एस.आई.टी. द्वारा सम्मन भेजे जाने के बाद मजीठिया ने पंजाब सी.एम. भगवंत मान पर तीखा हमला बोला है। मजीठिया ने कहा कि मजा तो तब आता, जब यह सम्मन खुद सी.एम. मान भेजते और सबके सामने दो-दो हाथ होते। क्यों पुलिस द्वारा उन्हें सम्मन भेजे गए। सम्मन जारी होने के बाद मजीठिया ने कहा कि पंजाब पुलिस का लव लैटर उन्हें मिला है तथा पुलिस ने पेश होने को कहा है। लेकिन मजा तब आता, जब खुद सी.एम. मान उन्हें सम्मन भेजते। 

मजीठिया ने कहा कि उन्हें एक बार फिर पंजाब सी.एम. के कहने पर ही पंजाब पुलिस ने तलब किया है। बता दें कि मजीठिया को इस मामले में फिलहाल जमानत मिल चुकी है लेकिन इस मामले में जो एस.आई.टी. बनाई गई थी, उसके द्वारा एक बार फिर मजीठिया को सम्मन भेजे गए हैं। एस.आई.टी. ने मजीठिया से पूछताछ के लिए दोबारा पेश होने को कहा है।