पंजाब : वेरका मिल्क प्लांट के बाहर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाब : वेरका मिल्क प्लांट के बाहर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

लुधियाना : वेरका मिल्क प्लांट के बाहर कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। वेरका मिल्क प्लांट के जीएम दलजीत सिंह ने कहा है कि उनके ही प्लांट के एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया है। इससे वेरका की छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि बब्बू नाम का कर्मचारी न सिर्फ दूसरों के काम में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है, बल्कि उस पर बदली न करने का दबाव भी बना रहा है। मैकेनिकल विभाग के हेड कुलवंत सिंह ने बताया कि उनके अधीन काम करने वाला बब्बू नाम का शख्स बिना काम किए सैलरी ले रहा है।

उन्होंने कहा कि बब्बू नामक कर्मचारी, जिसका संगठन पंजीकृत भी नहीं है और वह लुधियाना का निवासी भी नहीं है, कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर हमारी छवि खराब कर रहा है। उनका तबादला दूसरे प्लांट में कर दिया गया लेकिन वहां भी उन्होंने काम नहीं किया। इस दौरान एक कर्मचारी ने कहा कि मैं काम कर रहा हूं या नहीं इसकी जांच होना चाहिए। कर्मचारी ने कहा कि हमारा जबरन तबादला किया जा रहा है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं और सभी कच्चे कर्मचारी एकजुट है।