पंजाब : भाई-बहन पर पड़ोसियों ने किया हमला, देखें CCTV

पंजाब :  भाई-बहन पर पड़ोसियों ने किया हमला, देखें  CCTV

लुधियाना : एक बुजुर्ग भाई-बहन के घर पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी उनका मकान सस्ते दाम में खरीदना चाहते है। पड़ोसी चाहते है कि वह लोग मकान बेच मोहल्ला छोड़ चले जाए। इसी रंजिश के कारण वह अकसर उनसे विवाद करते है। पड़ोसियों ने उन पर लोहे की बाल्टियों से हमला किया, जिसकी वीडियो भी सामने आई है। इस मामले में वर्णनीय यह भी है कि बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा भी पड़ोसियों की आंखों में लाल मिर्च डाला गया गया है। इसके बाद उन्होंने लोहे की बाल्टी से हमला किया है। बुजुर्ग महिला प्रवेश के भाई ने कहा कि जब पड़ोसी उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे

तो उसने अपनी आत्म रक्षा के लिए लाल मिर्च का पाउडर उन पर डाला। पीड़ित बुजुर्ग महिला प्रवेश ने बताया कि वह अपने भाई के साथ सलेम टाबरी खजूर चौक में रहती है। उसका भाई घर के आंगन में कुछ काम कर रहा था। अचानक से पड़ोसी युवक उन्हें घर के बाहर खड़ा होकर गालियां देने लगे। उनके भाई और उसने जब पड़ोसियों से गाली-गलोच का कारण पूछा तो उस युवक के साथियों ने गालियां देनी शुरु कर दी। देखते ही देखते उक्त युवक ने उनके घर पर बाल्टियों से हमला कर दिया। पीड़ित बुजुर्ग महिला प्रवेश ने बताया कि पड़ोसी युवक द्वारा बाल्टियां मार कर उनके पेट पर नील डाल दिए।

घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई।  उन्होंने बताया कि किसी तरह घर का दरवाजा बंद करके उन्होंने अपनी जान बचाई है। प्रवेश मुताबिक कई वर्षों से पड़ोसी उनके साथ इसी तरह का व्यवहार कर रहे है। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी है। इस संबंधी उन्होंने कई बार थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। लेकिन थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने कभी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। पीड़ित बुजुर्गों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की है कि उन्हें इंसाफ दिलवाया जाए और रोजाना मारपीट करने वाले पड़ोसियों पर एक्शन दिलवाया जाए।