पंजाबः मास्टर सलीम के मामले को लेकर भड़की यूट्यूबर नैंसी ग्रेवाल

पंजाबः मास्टर सलीम के मामले को लेकर भड़की यूट्यूबर नैंसी ग्रेवाल

लुधियानाः पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के विवाद का मामला बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, मास्टर सलीम के विवाद के मामले में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के नेताओं ने कार्रवाई करवाई थी। जिसके बाद अब इस मामले में यूट्यूबर नैंसी ग्रेवाल भी कूद पड़ी हैं। नैंसी ने एक वीडियो सांझा कर शिव सेना प्रवक्ता चंद्रकांत चड्‌ढा, योगराज शर्मा और दीप अमित शर्मा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।नैंसी ने कहा कि धर्म के नाम पर दंगे न करवाओ। उन्होंने कहा कि योगराज अपनी फिल्मों वाली एक्टिंग छोड़ दे। जबकि दीप अमित शर्मा की करतूतें राक्षसों जैसी हैं।

इस पर शिव सेना के पदाधिकारियों ने नैंसी ग्रेवाल के खिलाफ धमकियां देने, भद्दी शब्दावली प्रयोग करने सहित छवि को खराब करने के आरोपों पर एक प्री-FIR दर्ज करवाई है। चंद्रकांत चड्ढा ने बताया कि सनातन धर्म का अनादर करने वाले गायक मास्टर सलीम पर शिवसेना के संघर्ष करने के बाद थाना गोराया में मुकदमा दर्ज किया गया। उसी के शह पर नैंसी ग्रेवाल इस तरह की वीडियो बनाकर पोस्ट कर रही है। चड्‌डा ने बताया कि मास्टर सलीम ने बाबा मुराद शाह के सालाना कार्यक्रम में कहा था कि वह माता चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेकने गए थे तो वहां पर पुजारियों ने पूछा था के बापू यानी बाबा मुराद शाह का क्या हाल है।

उस वीडियो को देखकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी। इसके बाद उन्होंने कानून का रास्ता अपनाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मुकदमा दर्ज करवाया गया, जो अदालत में विचाराधीन है। बाबा मुराद शाह के सालाना कार्यक्रम में मंच से माता चिंतपूर्णी के पुजारियों को लेकर दी स्टेटमेंट पर मचे घमासान के बाद मास्टर सलीम मां के दरबार में पहुंचे थे। उन्होंने पूरे विधि विधान से मंदिर में माथा टेका और वहीं पर बैठ कर कहा कि मां जगत जननी सबकी भूलें माफ करती है। उनसे भी जो कोई गलती हुई है उसके लिए वह माफी मांगते हैं और मां उनकी भूल को माफ करेगी। मास्टर सलीम ने उनके खिलाफ थाना भरवाईं (ऊना, हिमाचल प्रदेश) में शिकायत रद करवाने और विवाद को खत्म करने के लिए मंदिर के पुजारियों के साथ बैठ कर उनसे भी वीडियो मैसेज जारी करवाया।