पंजाब सरकार को HC ने जारी किया Notice, जाने मामला

संगत सिंह गिलजियां पर पंजाब सरकार की ओर से किया गया था केस दर्ज

पंजाब सरकार को HC ने जारी किया Notice, जाने मामला
पंजाब सरकार को HC ने जारी किया Notice

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां को लेकर मामला सामने आया है। दरअसल, ट्री गार्ड खरीदे मामले में पंजाब सरकार ने गिलजियां पर केस दर्ज किया था। जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने विजीलेंस की तरफ से दर्ज केस में पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। इस संबंध में कोर्ट ने पंजाब सरकार से स्टेट्स रिपोर्ट भी मांगी है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 जुलाई को होगी। दरअसल, विजीलेंस ने कोर्ट में इस बात को माना है कि ट्री गार्ड 80 हजार रूपए में नहीं खरीदे गए थे।

गिलजियां पर रिश्‍वत लेने के लगे थे आरोप

बता दें कि संगत सिंह गिलजियां पर रिश्‍वत लेने और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में यह कहा गया था कि 80 हजार ट्री गार्ड खरीद में उन्होंने घोटाला किया है। साथ ही गिलजियां ने ट्री गार्ड खरीदने के लिए सभी डीएफओ से कहा था कि वे एक खास व्‍यक्ति से ट्री गार्ड की सप्‍लाई करें। इसकी कीमत 2800 रुपये रखी गई थी। हालांकि अब इस पर विजीलेंस ने स्टैंड बदलते हुए कोर्ट में कहा कि 80 हजार में ट्री गार्ड नहीं खरीदे गए हैं। जिसके बाद कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है।

विजिलेंस ब्‍यूरो ने किया था मामला दर्ज

गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस ब्‍यूरो ने पिछले दिनों भ्रष्‍टाचार के मामले में पूर्व मंंत्री साधू सिंह धर्मसोत, पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां व अन्‍य आरोपितों के खिलाफ रिश्‍वत के लेन-देन में एफआइआर दर्ज की थी। वहीं साधू सिंह धर्मसोत इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।