महाविद्यालय वंगाणा में फिट इण्डिया 4.0 कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित

महाविद्यालय वंगाणा में फिट इण्डिया 4.0 कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित

ऊना /सुशील पंडित : अटल बिहारी वाजपेई एनएसएस और एनसीसी इकाई के तत्वाधान में फिट इण्डिया 4.0 कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी के अध्यक्षता में की गई। सबसे पहले एनएसएस के कैप्टन विशाल सोनी ने पहले सेशन में स्वयंसेवियों  को योगा करवाया। इस योगा सेशन में योगा के विभिन आसनों जिसमें, पदमा आसन, गोमोकासन, अनोभिलोम, बमरही, ताड़ासन और चक्रासन आदि योग क्रिया करवाया। दूसरे सत्र में मैराथन करवाया गया। इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि फिट इंडिया अभियान यह भारत सरकार का एक महत्त्वाकांक्षी अभियान है, जिसके माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।


इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयास करना है| इसके माध्यम से हमारे प्रेरणा स्त्रोतों , जो की अपनी फिटनेस के प्रति सजग रहते हैं और पुर्णतः फिट हैं, उनसे मोटिवेट करवाना है | फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के द्वारा समग्र स्वास्थ्य के सभी आयामों को पूरा करना है ताकि स्वस्थ राष्ट्र,मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ रेखा शर्मा, प्रोफ़ेसर अनु अत्तरी, प्रोफ़ेसर शशि बाला, डॉ.रमेश ठाकुर,एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, एनसीसी केयर टेकर डॉ. विनोद कुमार, कॉलेज सुप्रीडेंट राकेश पाठक, एनएसएस के कैप्टन विशाल सोनी, कामना ,हैड गर्ल सबिता आदि मौजूद रहे।