पंजाब अगेंस्ट ड्रग एडिक्शन मुहिम के तहत सब जेल में मेडिकल कैंप आयोजित, देखें वीडियो

पंजाब अगेंस्ट ड्रग एडिक्शन मुहिम के तहत सब जेल में मेडिकल कैंप आयोजित,  देखें वीडियो

पठानकोट : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा सब जेल में अथॉरिटी के चेयरमैन कम डिस्टिक एंड सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुर्मी की अध्यक्षता में कैदियों तथा हवालातियों हेतु पंजाब अगेंस्ट ड्रग एडिक्शन मुहिम के तहत मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन सिविल अस्पताल तथा अमनदीप अस्पताल के सहयोग से किया गया। इस मौके पर डॉक्टर गुलमोहर सिंह मनो रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रमेश डोगरा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नितेश कुमार आर्थो, डॉक्टर ओमकार सिंह स्किन, डॉक्टर पुनीत पराशर ईएनटी, डॉक्टर मधूरन मट्टू तथा अमनदीप अस्पताल से डायरेक्टर विजय थापा, डॉ कमल ऑर्थो, डॉक्टर रवनीत रंधावा मेडिसिन द्वारा कैदियों तथा हवालातियों का मेडिकल चेकअप किया गया तथा उन्हें दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर सीजेएम रंजीव पाल सिंह चीमा ने कहा कि जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट की तरफ से 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक पंजाब अगेंस्ट ड्रग एडिक्शन मुहिम शुरू की गई है।

जिसके तहत नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हर कैदी तथा हवालाती को मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार है। ठीक उसी प्रकार उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पूरा अधिकार है। इसलिए इस प्रकार के मेडिकल चेकअप कैंप समय-समय पर जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा लगाए जाते हैं ताकि कैदियों तथा हवालातियों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि कैदियों के लिए समय-समय पर मुहिम चलाकर, जिसमें एडवोकेट तथा पीएलबी की टीम बनाकर सर्वे किया जाता है। जिसमें किसी कैदी ने अपनी सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट, हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में अपील लगानी है। उसको जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की तरफ से मुफ्त में वकील मुहैया कराया जाता है। इस मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट जीवन ठाकुर, पीएलवी विनोद कुमार शामिल थे।