सस्‍ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल! ईस टैक्स में हुई कटोती

सस्‍ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल! ईस टैक्स में हुई कटोती

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर से घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल और डीजल के एक्सपोर्ट पर से विंडफॉल टैक्स को घटाने का ऐलान किया है। एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार के इस कदम से पेट्रोल-डीजल के रेट घटने की उम्‍मीद बढ़ गई है। इसका कारण ये है कि ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड सस्‍ता हुआ है, इसीलिए सरकार ने निर्यात पर टैक्‍स घटाया है।

घरेलू बाजार में अब तेल की आपूर्ति काफी अच्‍छी हो गई है, जिससे कंपनियों पर दबाव घटा है और वे कीमतों में कटौती कर सकती हैं। सरकार के इस कदम से घरेलू उत्‍पादन को बढ़ावा मिलेगा। विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर लगाया जाता है, जिन्हें किसी खास तरह परिस्थितियों में तत्काल काफी लाभ होता है. भारत की तेल कं‍पनियां इसका अच्‍छा उदाहरण हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया. इससे तेल कंपनियों को काफी फायदा मिला था. इसलिए उन पर विंडफॉल टैक्स लगाया गया था। भारत ही नहीं इटली और यूके ने भी अपनी एनर्जी कंपनियों पर यह टैक्स लगाया था।