पी एस एम पब्लिक स्कूल, देहलां ने किया मैराथन का आयोजन

पी एस एम पब्लिक स्कूल, देहलां ने किया मैराथन का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित:पी एस एम पब्लिक स्कूल, देहलां जिला ऊना हिमाचल प्रदेश ने भारत सरकार द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के तहत 18 फरवरी 2024 को बच्चों के शारीरिक विकास के लिए PSM 11 किलोमीटर ऊना सिटी हाफ मैराथन 2024 का आयोजन किया। जिसमें ऊना जिले के 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। देवेंद्र चंदेल जिला उपनिदेशक, शिक्षा विभाग- ऊना ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई व बच्चों को शुभाशीष दिया।

मैराथन के लिए बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जिस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों ने लगभग एक घंटे में ही मैराथन की दूरी तय करके अपने आप भी एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को माननीय मुख्य अतिथि जतिन लाल IAS जिला उपायुक्त ऊना ने 2100, 1500, व 1100 रुपए की धनराशि, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला उपायुक्त ऊना ने अपने भाषण से बच्चों का मार्गदर्शन किया। 

मैराथन को सफल बनाने में विशेषतया राकेश नय्यर, संस्थापक एम आई ए डी ए वी, मैहतपुर, डॉ कोमल मलिक आनंद राज, मलिक हॉस्पिटल मैहतपुर, सुरजीत सिंह, मनमोहन सिंह, विशन दास, रवि कुमार बहडाला व विद्यालय प्रबधन समिति ने पूर्ण सहयोग दिया।