OMG! एयरपोर्ट पर जांच दौरान बैग खोलकर देखा तो उड़े होश, मिला ये सामान

OMG! एयरपोर्ट पर जांच दौरान बैग खोलकर देखा तो उड़े होश, मिला ये सामान

बेंगलुरु: केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बैग से 72 विदेशी सांप और 6 कैपुचिन बंदर मिले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से 55 बॉल अजगर, 17 किंग कोबरा और छह कैपुचिन बंदर जब्त किए गए है। रिपोर्ट के मुताबिक अजगर और कोबरा जीवित थे, वहीं बंदर मृत पाए गए हैं। बेंगलुरु कस्टम के एक बयान के अनुसार, यह बैग बैंकॉक से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जानवरों को सामान में भरकर बैंकॉक से एयर एशिया की उड़ान (फ्लाइट नंबर FD 137) से रात 10:30 बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर लाया गया था।

बेंगलुरु कस्टम ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि रात 10:30 बजे बैंकॉक से आए सामान में कुल 78 जानवर थे, जिनमें 55 अलग-अलग रंग के बॉल पायथन और 17 किंग कोबरा शामिल थे। ये जीवित पाए गए और सक्रिय स्थिति में थे। हालांकि, 6 कैपुचिन बंदर मृत पाए गए। इसमें कहा गया है कि सभी 78 जानवर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत अनुसूची जानवर हैं और CITES के तहत सूचीबद्ध हैं। जानवरों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया। बयान में कहा गया है कि जीवित जानवरों को मूल देश में भेज दिया गया है और मृत जानवरों को स्वच्छ रूप से डिस्पोज कर दिया गया। फिलहाल अब इस पूरे मामले की जांच हो रही है।