राष्ट्रीय दलित न्याय राउंड टेवल कान्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय दलित न्याय राउंड टेवल कान्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के बचत भवन में दलित अत्याचार के मामलों को लेकर राष्ट्रीय दलित न्याय आन्दोलन (NDMJ-NCDHR) की राउंड टेवल कान्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे मुख्यरूप से आई ए एस सिमरजीत सिंह व विशेष रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान व वेलफेर जिला अधिकारी अनिता शर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम में ऊना, सोलन, कांगड़ा, से  दलित अत्याचार के पन्द्रह मामलों को जिला अधिकारिओं के समक्ष रखा गया।. इन केसों में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में आ रही समस्यायों को लेकर चर्चा की गईं जिसमें तफतीश ना होना, सही धाराओं में केस दर्ज ना होना, मुआवजा ना मिलना, पीड़ित की मांग पर उसकी मर्ज़ी का स्पेशल पब्लिक प्रोसेकुटर  ना मिलना. इस कार्यक्रम में जिला दिल्ली राष्ट्रीय दलित न्याय आन्दोलन से राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह ने पीड़ित लोगो का केस अधिकारियों के समक्ष रखा आधिकारियों ने आशवासन दिया की वह हर हालत में दलित समाज के न्याय हेतु तत्पर रहेंगे, आये हुए सभी अधिकारियों ने राष्ट्रीय दलित न्याय आन्दोलन के इस प्रयास को सराहना दी और कहा की आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रमों में वह सहयोग करंगे. इसके इलावा हिमाचल पर्वतीय दलित आधिकार से सुखदेव विश्वप्रेमी , पर्वतीय महिला अधिकार मंच की तरफ से विमला विश्व्प्रेमी,राष्ट्रीय दलित न्याय आन्दोलन से राज कुमार महें ने भी दलित अधिकार बारे अपने अपने विचार रखे।