मेयर चुनाव मामला: NSUI कार्यकर्ता और पुलिस हुई आमने-सामने, की पानी की बौछारे, देखें वीडियों

मेयर चुनाव मामला: NSUI कार्यकर्ता और पुलिस हुई आमने-सामने, की पानी की बौछारे, देखें वीडियों

चंडीगढ़ः मेयर चुनाव नतीजों को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं आज छात्र विंग एनएसयूआई कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है। लेकिन माहौल तनावपूर्ण होने के कारण पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं। जानकारी के मुताबिक, जब ये कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय की ओर मार्च कर रहे थे तो पुलिस और कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। बताया यह भी जा रहा है कि कि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया है।

इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। बता दें, जब से चंडीगढ़ मेयर चनाव का परिणाम घोषित हुआ है तब से यह चुनाव विवादों में घिर गया है। चुनाव को लेकर कभी आम आदमी भी प्रदर्शन कर रही है। वहीं, बीते सोमवार सुप्रीम कोर्ट ने भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लोकतंत्र का मजाक बताया। आप और कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि भारतीय जनता पार्टी वोट चोर पार्टी है। वह वोटों की चोरी, धांधली एवं गुंडागर्दी कर चुनाव जीतती है।