कुटलैहड़ के चरोला स्कूल में वार्षिक समारोह में विधायक ने 6,60 लाख के कमरों का किया भूमि पूजन

कुटलैहड़ के चरोला स्कूल में वार्षिक समारोह में विधायक ने 6,60 लाख के कमरों का किया भूमि पूजन
कुटलैहड़ के सरकारी स्कूलों में 20 वर्ष का राजनैतिककर्ण हुआ खत्म,अव केवल पढ़ाई पर फोक्स:देवेन्द्र भुट्टो 
ऊना/सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चरोला में बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। कार्यक्रम में कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत करके पहले प्राइमरी स्कूल चरोला में 6,60 लाख की लागत से बनने बाले दो कमरों का भूमि पूजन किया। बही स्कूली छात्रों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल प्रिंसीपल द्वारा स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। अपने सम्बोधन में मुख्यतिथि के रूप में पँहुँचे विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने स्कूली छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों एवं अन्य गतिविधियों के बारे में रुचि बढाने के लिए प्रेरित किया। भुट्टो ने कहा कि हमारी सरकार को बने 11 माह पूर्ण हो गए है। हमने 11 माह में कुटलैहड में शिक्षा के क्षेत्र के उत्थान के लिए काम किया है। और बीते 20 बर्षो से जो सरकारी स्कूलों को राजनैतिक कर्ण दिया जा रहा था। हमने उसे बन्द किया है। और कुटलैहड विस क्षेत्र के किसी भी स्कूल में बदले की भावना से कोई तबादला नहीं किया है। भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के  सरकारी स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ी है। और हमने सबसे पहले स्कूल के स्टाफ को संख्या बढ़ाने पर बल देने के लिए प्रेरित किया था। और गरीबी रेखा से नीचे परिवारों के बच्चे है। जो धन की कमी के कारण शिक्षा से वंचित रहते है। उन्हें हमने अपनी विधायक सैलरी से धन मुहैया करवाकर शिक्षा देने पर बल दिया है। भुट्टो ने कहा कि हमें उद्घाटन ओर शिलान्यास के फट्टे लगाने का शौक नहीं है। हम पहले बजट में घोषणा का प्रावधान करते है। फिर कार्य योजनाओ की घोषणा करते है। बही स्कूल प्रिंसीपल की मांग पर स्कूल को दो कमरे खेल मैदान एवं संस्कृत कार्यक्रम के लिए 11 हजार देने की घोषणा की। इस मौके पर राज्य रेंडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश संयोजक सुरिन्दर ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव देसराज गौतम व स्थानीय पँचायत प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।