धमान्दरी स्कूल में विधायक भुटटो ने 40 छात्रों को वितरित किए लैपटॉप

धमान्दरी स्कूल में विधायक भुटटो ने 40 छात्रों को वितरित किए लैपटॉप

ऊना/ सुशील पंडित: कुटलैहड़ विस क्षेत्र शिक्षा के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी पायदान पर पहुंचकर राज्य ही नहीं बल्कि देश मे अपना नाम चमकाएगा। ओर उसके मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए हमने अपने एक वर्ष के कार्य काल में काम किया है। यह शब्द कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला धमान्दरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में वतौर मुख्यतिथि शिरकत करके सम्बोधन में कहे। भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों के मूलभुत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए हमने विधायक बनने के बाद सीएम साहब के पास इस समस्या को रखा। और 70 लाख बजट का प्रावधान करके शिक्षा के क्षेत्र में नन्हे मुन्ने बच्चों को बैठने के लिए करीव 30 कमरे स्कूल के लिए चार दीवारी स्कूल परिसर में प्रार्थना सभाएं, एवं स्कूल की अन्य समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि जब सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए सुविधाएं होंगी तभी सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ेगी। 


भुट्टो ने कहा कि हमारा उद्देष्य राजनीति सत्ता सुख का साधन नहीं बल्कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में जनता की समस्याओं के समाधान एवं कुटलैहड विस क्षेत्र को बिकास का मॉडल तैयार करना है। विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने छात्रो को नशे से दूर रहने व पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों पर रुचि बढाने के लिए प्रेरित किया। बही स्कूल में टॉपर रहे 40 छात्रों को विधायक ने लैपटॉप वितरित किए। स्कूली छात्रों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रिंसीपल द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। और स्कूल की कुछ मांगे रखी गई। विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने स्कूल के लिए 2 कमरे मिड डे मील के 3 लाख शैड निर्माण के लिए,प्रार्थना सभा के मंच के लिए एक लाख हरिजन बस्ती में कुएं के लिए एक लाख, धमान्दरी स्कूल के खेल मैदान के लिए पंद्रह लाख एवं संस्कृत कार्यक्रम के लिए 11 हजार देने की घोषणा की। इस मौके पर कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।