लुधियाना : बोर्ड उतारने का मामला बना धार्मिक मुद्दा, देखें वीडियो

लुधियाना : बोर्ड उतारने का मामला बना धार्मिक मुद्दा, देखें वीडियो

लुधियाना : ईस्सा नगरी पुली सड़क पर लगे विज्ञापन बोर्ड जिला चुनाव आयोग और तहबाजारी टीम द्वारा उतारने के मामले में नया मोड़ आ गया है। भाजपा के पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह नीटू ने चुनाव आयोग और तहबाजारी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियो ने माता के जागरण का बोर्ड को बुरी तरह से फाड़ कर उतारा था। जिसके बाद बोर्ड को गाड़ी में रख कर कर्मचारी उसके ऊपर खड़े हो गए। जब उन्होंने विरोध किया तो अधिकारी और कर्मचारियों ने बदतमीजी की।

पार्षद नीटू ने कहा कि उनके सर्मथकों पर वीडियोग्राफी कर रहे कर्मचारी ने कैमरा छीनने और चिप निकालने का आरोप लगाया है जो निराधार है भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना गलत है। यदि बोर्ड टीम ने उतारना था तो उतना हिस्सा फाड़ देते जिस जगह राजनेता की तस्वीर लगी है।

गत रात्रि  नगर निगम तहबाजारी शाखा और फ्लाइंग स्कवायड की टीम सड़कों से विज्ञापन बोर्ड हटा रही थी। ईस्सा नगरी पुली पर लगे बोर्ड को जब उतारा गया तो मौके पर भाजपा नेता गुरदीप सिंह नीटू अपने साथियों के साथ पहुंचे, जिन्होंने इस बात का पूरजोर विरोध किया। उधर तहबाजारी टीम के इंस्पेक्टर सुनील का आरोप था कि नीटू उनके बेटे और उसके सर्मथकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की गई।