लुधियानाः CTU की बस सफर मे हुई खराब, यात्रियों ने किया हंगामा, देखे वीडियो

लुधियानाः CTU की बस सफर मे हुई खराब, यात्रियों ने किया हंगामा, देखे वीडियो

लुधियाना: गत रात्रि चंडीगढ़ की सरकारी बस का बीच सड़क खराब होने का मामला सामने आया है। बस ख़राब होने से सवारियां अढ़ाई घंटे फुटपाथ पर बैठी रही। जिस कारण गुस्साए यात्रियों ने हंगामा भी किया।  

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

जानकारी देते हुए राकेश मिश्रा ने बताया कि शाम 7:30  बजे बस स्टैंड से बस निकली थी। इस दौरान बस को झटके लग रुक रही थी। सवारियों ने कंडक्टर और ड्राइवर से कहा भी था कि बस यदि खराब है तो पैसे वापस देकर उन्हें उतार दे, लेकिन कंडक्टर और ड्राइवर ने सवारियों की एक न सुनी। लोग बच्चों सहित बिना कुछ खाए पीए फुटपाथ पर बैठे है।

बस यात्री विजय वधवा ने कहा कि उन्होंने लुधियाना से चंडीगढ़ जाना था। उनकी सुबह मुम्बई की फ्लाईट है। बस जब बस स्टैंड से चली थी उस समय AC वाला हिस्सा गर्म होना शुरू हो गया था। चंडीगढ़ अंडरटेकिंग बस प्रशासन को बसों की समयनुसार सर्विस करवानी चाहिए ताकि लोग परेशान न हो। 

जेम्बिया से भारत पढ़ने आए छात्र एमोस ने कहा कि वह लुधियाना में किसी काम से आया था। वह चंडीगढ़ में छात्र है। उसने होस्टल जाना है लेकिन बस खराब होने के कारण वह बेहद परेशान है। 

बस कंडक्टर ने कहा कि पाइप लीकेज के कारण बस गर्म होकर बंद हुई है। CTU में बस खराब होने पर यात्रियों को पैसे वापस लौटाने का कोई प्रावधान नहीं है।CTU प्रशासन को सूचित किया है। यात्रियों को जो परेशानी हो रहे है उसके लिए खेद व्यक्त करते है।