पंजाबः शर्मसार घटना, नवजात बच्ची को छत से नीचे फेंका, देखें CCTV

पंजाबः शर्मसार घटना, नवजात बच्ची को छत से नीचे फेंका, देखें CCTV

लुधियानाः दुगरी इलाके के थाना नितीश विहार में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नवजात बच्ची को छत से नीचे गिरा दिया गया। बच्ची सड़क पर काफी समय तक पड़ी रही। वहीं आसपास के लोगों ने गली में बच्ची को लावारिस हालत में पड़ा देखकर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसमें बच्ची छत से गिरती दिखाई दे रही है। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

बच्ची को बेबी केयर में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसकी हालत स्थित है। फोरेंसिक जांच के लिए वीडियो को भेजा जाएगा। अभी तक बच्ची को गिराने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। न ही यह पता लग पाया है कि बच्ची किसकी है। पुलिस शहर के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।

दीप अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि देखने में पता चल रहा है कि डिलीवरी से पहले बच्ची का जन्म हुआ है। वह काफी कमजोर है। उसके शरीर पर काफी चोट के निशान है। जब तक बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाती उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। दुगरी थाने की एसएचओ मधु बाला ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस अस्पताल पहुंची जहां नवजात को भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची एक दिन की भी नहीं थी।

हालांकि, उसकी हालत स्थिर है और नवजात की देखभाल के लिए एक महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल में तैनात किया गया है। एक बार छुट्टी मिलने के बाद, बच्चे को गोद लेने के लिए एक अनाथालय को सौंप दिया जाएगा। दुगरी पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 (माता-पिता या उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा बारह साल से कम उम्र के बच्चे को छोड़ना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उन लोगों की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी की जांच कर रही है जिन्होंने बच्ची को छोड़ा है।