कोर्ट में वकीलों ने 2 घंटे के लिए बंद किया कामकाज, देखें वीडियो

कोर्ट में वकीलों ने 2 घंटे के लिए बंद किया कामकाज, देखें वीडियो

चंडीगढ़/ प्रवेशः कौमी इंसाफ मोर्चे द्वारा बीते दिनों जो चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर हुड़दंग में मचाया गया था। उसमें चंडीगढ़ पुलिस द्वारा एक एफ आई आर दर्ज की गई थी। जिसमें दो वरिष्ठ वकीलों का नाम भी सामने आ रहा था और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा 7 लोगों को ऐरेस्ट भी किया गया था। शुक्रवार को चंडीगढ़ की जिला अदालत के वकीलों ने घोषणा की कि आज हड़ताल रहेगी जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस और बार एसोसिएशन की एक मीटिंग हुई।

इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस और बार एसोसिएशन के के सीनियर एडवोकेट पहुंचे । चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिलवाया गया कि  एफ आई आर से एडवोकेट अमरजीत सिंह चहल का नाम  बाहर निकाल दिया जाएगा । एडवोकेट्स द्वारा करीब 2 घंटे बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एडवोकेट रविंदर बसी ने बताया कौमी इंसाफ मोर्चा द्वारा और चंडीगढ़ पुलिस के बीच जो हिंसा हुई थी।

उसमें हमारे एडवोकेट अमरजीत सिंह चहल और दिलशेर सिंह का एफ आई आर में नाम दर्ज किया गया था। पर जिस समय यह अहिंसा हुई उस समय वे वकील वहां पर मौजूद ही नहीं थे । हमने आज हड़ताल की कॉल की थी पर चंडीगढ़ पुलिस के साथ हमारी एक मीटिंग हुई जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम अमरजीत सिंह चहल का नाम एफ आई आर से नाम बाहर निकाल देंगे । करीब 2 घंटे हड़ताल चलने के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया।