पंडोगा में समान से लदे चलते ट्रक को लगी आग 

पंडोगा में समान से लदे चलते ट्रक को लगी आग 

फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर पाया काबू

आग लगने से सामान सहित ट्रक जलकर हुआ खत्म ,पुलिस जांच में जुटी

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के पंडोगा में एक समान से लदे एक चलते ट्रक को अचानक आग  लग गई ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक ट्रक सामान सहित पूरी तरह जल चुका था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होशियारपुर से दो ट्रक समान लेकर कांगड़ा के लिए सामान लोड कर जा रहे थे कि जैसे ही यह ट्रक हिमाचल पंजाब सीमा पर स्थित गांव पंडोगा के पास पहुंचे तो ट्रक संख्या (एचपी 72 वी 9882)को अचानक आग लगनी शुरू हो गई। वहीं पीछे चल रहे ट्रक के चालक ने इसकी सूचना तुरंत आगे चल रहे ट्रक चालक को दी। ट्रक चालक ने ट्रक को खड़ा कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई ।सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। यह ट्रक समान लेकर कांगड़ा की तरफ जा रहा था इस ट्रक में स्टेशनरी, हार्डवेयर, पेंट्स अन्य सामान लदा हुआ था जो कि सारा जलकर राख हो गया है।पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।