कैलाश खेर सांस्कृतिक कार्यक्रम "सेवा संकल्प उत्सव" में करेंगे लाइव परफॉर्म

कैलाश खेर सांस्कृतिक कार्यक्रम "सेवा संकल्प उत्सव" में करेंगे लाइव परफॉर्म
ऊना/ सुशील पंडित: ऊना जिले के गगरेट विधानसभा में रविवार 16 अक्टूबर 2022 को पद्मश्री से अलंकृत लोकप्रिय गायक कैलाश खेर पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम "सेवा संकल्प उत्सव" में लाइव परफॉर्म करने आ रहे हैं। ये कार्यक्रम कलरूहि के अमर पैलेस में आयोजित किया जाएगा। यह घोषणा “शिक्षा में शक्ति” के मंच से जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने 12 अक्टूबर को दौलतपुर के मन्नत पैलेस में की। जहां “युवा शक्ति पराक्राम” द्वारा आयोजित शिक्षा में शक्ति अभियान के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही थी। कार्यक्रम के अंत में जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने "ग्रेट गगरेट" विजन के तहत आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम "सेवा संकल्प उत्सव" का ऐलान करते हुए कहा कि इसके पहले संस्करण में गगरेट की धरती पर पद्मश्री से सम्मानित लोकप्रिय गायक कैलाश खेर पधारेंगे। 
युवा शक्ति पराक्रम संस्था के संस्थापक चैतन्य शर्मा का मानना है कि गगरेट के विकास के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसमें बेहतर स्वास्थ्य के लिए एम्बुलेंस, अच्छी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइट और खेलों को बढ़ावा देने के लिए मैदानों का समतलीकरण, जिम और स्पोर्ट्स किट बांटने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन "ग्रेट गगरेट" का विजन बड़ा कैनवास है, जो गगरेट के समावेशी विकास की नींव साबित होगा। सेवा संकल्प उत्सव में चैतन्य शर्मा ने गगरेट के सभी निवासियों को आने का न्यौता दिया है, जिससे ये कार्यक्रम बड़े स्तर पर बड़ा संदेश देने का काम करे। साथ ही गगरेट को ग्रेट बनाने की ओर पहला कदम साबित हो।