पंजाबः स्कूलों में मिड-डे-मील को लेकर जारी हुए निर्देश, नहीं माने तो होगी कार्रवाई 

पंजाबः स्कूलों में मिड-डे-मील को लेकर जारी हुए निर्देश, नहीं माने तो होगी कार्रवाई 
पंजाबः स्कूलों में मिड-डे-मील को लेकर जारी हुए निर्देश

चंडीगढ़ः मिड-डे-मील सोसाइटी पंजाब की ओर से मिड-डे-मील को लेकर स्कूलों को निर्देश जारी किए है। दरअसल, ऑनलाइन रिकॉर्ड रखने के लिए विभाग द्वारा मोबाइल ऐप तैयार की गई है। इसी को लेकर सरकार ने स्कूलों को निर्देश जारी किए है। आज मिड-डे-मील सोसाइटी पंजाब द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (एलीमेंट्री शिक्षा) को विशेष दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि राज्य के सभी स्कूलों द्वारा हर रोज स्कूल में बनाए गए मिड डे मील के संबंध में मोबाइल ऐप पर डाटा फिल किया जाए, ताकि पूरे राज्य का यह डाटा मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन नई दिल्ली के पोर्टल पर अपडेट किया जा सके। स्कूल प्रमुखों द्वारा रोजाना मोबाइल एप पर डाटा भरा जाएगा।

अगर किसी स्कूल प्रमुख द्वारा इस ऐप पर डाटा भरने में देरी की जाती है, तो उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए केस मुख्य कार्यालय को भेज दिया जाएगा। बता दें कि राज्य भर के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों को मिड-डे-मील के रूप में दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।

इसके लिए शिक्षा विभाग की मिड-डे-मील सोसाइटी द्वारा स्कूलों को कुकिंग कास्ट के साथ-साथ अनाज भी उपलब्ध करवाया जाता है, जिसका ऑनलाइन रिकॉर्ड रखने के लिए विभाग द्वारा मोबाइल ऐप तैयार की गई है। लेकिन देखने में आया है कि विभिन्न स्कूलों द्वारा समय पर इस मोबाइल ऐप के माध्यम से डाटा अपडेट नहीं किया जाता। इसी को लेकर विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए है।